सीतामढ़ी, जून 8 -- परिहार। बेला थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी मोहम्मद सज्जाद के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें अपने ही गांव के मोहम्मद बाबू एवं उनके छह साथियों को नामजद किया है। प्राथमिकी की में बताया है कि आप आई उसके चाय की दुकान पर आकर उधार मांगने लगे। उधार देने से मना करने पर अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बाद में ग्रामीणों के जुटने पर उसकी जान बच सकी। स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए मुख्यालय स्थित सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...