हाथरस, सितम्बर 18 -- उधार देने से मना करने पर ईंट से दुकानदार का सिर फोड़ा - कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला बाल पट्टी नई बस्ती का मामला - तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हाथरस। शहर के मोहल्ला बाला पट्टी नई बस्ती में उधार देने से मना करने पर ईंट से दुकानदार का सिर फोड़ दिया। कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला बाला पट्टी निवासी गौरव शर्मा मोहल्ले में ही दुकान चलाता है। सुबह 9.30 बजे वह दुकान पर बैठा हुआ था। आरोप है कि मोहल्ले का रहने वाला शिव दुकान पर सौदा लेने उधार आया। सामान उधार देने से मना करने पर गाली गलौज करने लगा। आरोपी ने धक्का मुक्की करते हुए दुकानदार का ईंट से सिर फोड़ दिया। घायल दुकानदार अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने घायल का जिला अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण कराया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज...