मुंगेर, जून 22 -- तारापुर, निज संवाददाता। तारापुर थानाक्षेत्र के मोहनगंज गांव के दुकानदार प्रेम चौधरी व उनके पुत्र अंकित चौधरी के साथ शुक्रवार रात हथियारबंद बदमाशों ने घर से बाहर बुलाकर मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी दी। प्रेम चौधरी ने बताया कि बांका के तेलडीहा गांव निवासी भुटाली तांती का पुत्र देवानंद तांती, जितेंद्र तांती,रामकिशोर तांती का पुत्र अक्षय तांती सहित अन्य तीन अज्ञात शराब के नशे में पहुंचे और उधार नारियल देने को कहा। इंकार करने पर उक्त लोग मारपीट करने लगे। उन्हें पीटते देख बचाव करने पहुंचे पुत्र अंकित चौधरी से मारपीट किया। शोर मचाने पर लोग जुटे तो बदमाशों में एक अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया। बाइक थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...