नोएडा, जून 21 -- नोएडा, संवाददाता। राजनीतिक दल के नेता पर परिचित के नौ लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ सेक्टर-58 थाने में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। सेक्टर-58 में रहने वाले सुरेंद्र कुमार ने न्यायालय में दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि वर्ष 2023 में सेक्टर-22 के रहने वाले वीरेंद्र शर्मा ने उनकी पहचान सेक्टर-31 निठारी गांव निवासी प्रमोद कुमार शर्मा से कराई। उसने प्रमोद को राजनीतिक पार्टी का वरिष्ठ नेता बताया और प्रमोद को 10 लाख रुपये उधार दिलाए। सुरेंद्र ने नवंबर में 2.5 लाख रुपये, जनवरी 2024 में शेष साढ़े सात लाख रुपये दिए थे। प्रमोद ने अगस्त 2024 तक रकम लौटाने को आश्वासन दिया था। प्रमोद ने एक लाख रुपये लौटा दिए। सुरेंद्र ने एक सितंबर को रकम वापस मांगी तो प्रमोद ने नौ लाख रुपये का कॉरपोरेशन बैंक...