कानपुर, अक्टूबर 13 -- चकेरी। सनिगवां गांव निवासी जितेश कुमार का आरोप है कि उधार दी रकम वापस मांगने गए तो आरोपी ने अपने परिवारीजनों के साथ मिलकर मारपीट की और उनका सिर रॉड मारकर फोड़ दिया। पीड़ित ने चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है। वह रविवार को रकम वापस लेने गए थे। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...