शामली, अप्रैल 29 -- थाना क्षेत्र के मोहल्ला शेखजादगान निवासी कासिम ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि कस्बे का तौफीक व अन्य दो अज्ञात व्यक्ति उसके साथ कपड़े की फेरी करने का काम करते हैं।पीड़ित ने तीनों व्यक्तियों को 35000 की रकम एडवांस दी थी। आरोप है कि उसके बाद से तीनों व्यक्ति काम पर नहीं आए। पीड़ित व्यक्ति ने जब उनके पास जाकर अपनी रकम की मांग की तो उक्त लोगों ने पीड़ित के साथ लात घूसों से मारपीट करते हुए घायल कर दिया। घटना के संबंध में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...