बेंगलुरु, जुलाई 4 -- बेंगलुरु में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पैसों के लेन-देन में एक व्यक्ति ने अपने रिश्तेदार का घर जला डाला। बताया जाता है कि उधार देने वाला परिवार बार-बार अपने पैसे मांग रहा था। रिश्तेदार के बार-बार पैसे मांगने से तंग आकर व्यक्ति ने उनके घर में आग लगा दी। घटना एक जुलाई शाम 5.30 बजे की है, जो बेंगलुरु के विवेकनगर में हुई। जानकारी के मुताबिक यह घर वेंकटरमणी और उनके बेटे सतीश का है। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक आरोपी का नाम सुब्रमणि है जो परिवार का रिश्तेदार है। बताया जाता है कि यह झगड़ा सात-आठ साल पुराना है। परिवार में हुई थी कहा-सुनीजानकारी के मुताबिक उस वक्त शिकायतकर्ता की रिश्तेदार पार्वती ने अपनी बेटी महालक्ष्मी की शादी के लिए उससे पांच लाख रुपए लिए थे। वेंकटरमणी ने कई बार पैसे मांगे, लेकिन मिले नहीं...