शामली, फरवरी 1 -- थाना क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली में उधार दी गई। रकम मांगने पर ग्रामीण के साथ घर में घुसकर मारपीट की गई। घटना के संबंध में पीड़ित ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के गाँव इस्लामपुर घसोली निवासी बीरसैन ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि गाँव निवासी अनिल ने उससे 20 बजार रूपये उधार लिये थे। बार बार पैसा मांगे जाने के बाद भी वापिस नहीं लौटाया गया। पीड़ित के अनुसार उसने बीती रात्रि भी अपना पैसा अनिल से वापिस मांगा। तो आरोप है कि देर रात आरोपी व्यक्ति ने शराब के नशे मे धुत होकर मे जबरन घर मे घुस गया ओर गाली गलोच करने लगा जब इसका विरोध किया गया तो पीड़ित ग्रामीण के साथ मारपीट की गई। शराबा होने पर ग्रामीणों के भीड़ मौके पर जमा हो गई। जिसके चलते आरोपी व्यक्ति ग्रामीण को हत्या के धमकी देकर मौके से फ...