देवरिया, फरवरी 1 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। उधार दिया रुपया वापस मांगने पर कुछ लोगों ने पीड़िता को मारपीट कर घायल कर दिया। काउंटर से 13 हजार रुपए नगदी सहित अन्य सम्मान भी लूट लिए। मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आधा दर्जन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच में जुटी है। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के देसही देवरिया निवासी तप्पन मिश्रा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री क्षेत्र के बसंतपुर चौराहे पर सियाराम सिंह के मकान में दो वर्षों से डायग्नोसिस सेंटर चलती है। मकान मालिक ने अपनी लड़की की शादी तय होने के उपरांत शादी में दो लाख रु उधार लिए और बाद में देने का वादा किया। 23 जनवरी को जब मकान मालिक से उधार दिए गए रुपए वापस मांगी तो उन्होंने रुपए न लौटा कर लात घूसों से मार पीटे। पुत्री के गले से सोने की चे...