गोरखपुर, जनवरी 29 -- कैम्पियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैम्पियरगंज क्षेत्र के मुहम्मदपुर उर्फ हगना में उधार दिया पैसा मांगने गई महिला को गांव के मनबढ़ों ने मारा पीटा। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर उर्फ हगना गांव की निवासी गायत्री देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के प्रेमचंद ने उससे उधार पैसा लिया था, मांगने गई तो वे गाली देने लगे। मना करने पर प्रेमचंद, सोनू, रविचंद, अर्चना मेरे दरवाजे पर चढ़कर मारने लगे। जिससे सिर में गंभीर चोटें आईं। किसी तरह भागकर जान बचाई। वे लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...