शामली, नवम्बर 6 -- क्षेत्र के गांव गढ़ी श्याम निवासी ईश्वर कुमार ने बागपत के टीकरी गांव के हिमांशु राठी पर अपने आर्मी जवान बेटे रितेश से 4 लाख रुपए ठगने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ईश्वर ने बताया कि उनके बेटे रितेश की हिमांशु राठी से गहरी दोस्ती थी। हिमांशु ने दोस्ती का फायदा उठाते हुए 2 मार्च 2021 से 14 सितंबर 2023 तक ऑनलाइन 1.96 लाख, मार्च 2023 में नकद 99 हजार और अपने भाई व दोस्त के नाम पर 1.05 लाख रुपए दिलवाकर कुल 4 लाख रुपए उधार लिए। जून 2024 तक लौटाने का वादा किया, लेकिन मार्च 2025 के अंत तक भी पैसे नहीं लौटाए। अब हिमांशु और उसके पिता सुनील कुमार पैसे लौटाने से साफ इंकार कर रहे हैं और झूठे मुकदमे में फंसाने व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। डर के कारण पूरा परिवार दहशत मे...