गुड़गांव, फरवरी 2 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। बिनौला गांव में 46 वर्षीय एक व्यक्ति को मौत के घाट उतारने के मामले को गुरुग्राम पुलिस ने सुलझा लिया है। मृतक ने दो युवकों को 30 हजार रुपये उधार दिए हुए थे। इस राशि को वापस मांगने पर इन युवकों ने उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा है। थाना बिलासपुर में इस सिलसिले में मामला दर्ज हुआ है। गत 23 जनवरी को थाना बिलासपुर में एक सूचना पहुंचीं थी। सूचना देने वाले व्यक्ति ने बताया था कि गांव बिनौला के एक खाली प्लॉट में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलने पर एफएसएल, सीन ऑफ क्राइम, फिंगर प्रिंट की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मृतक की पहचान करना शुरू कर दिया था। 30 जनवरी को मृतक की पहचान दिल्ली के पालम स्थित महावीर इंकलेव निवासी राकेश के रूप में हुई थी। माने...