मेरठ, अक्टूबर 12 -- दौराला। समसपुर निवासी एक युवक के साथ घर लौटने के दौरान समसपुर मार्ग पर तीन युवकों ने मारपीट की। पीड़ित ने लावड़ चौकी पहुंचकर जानकारी देते हुए उधार दिए रुपये मांगने पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। घायल युवक को पुलिस ने दौराला सीएचसी पर उपचार दिलाया। समसपुर निवासी राहुल ने बताया कि कुछ दिन पूर्व गांव के ही एक परिचित युवक को रुपये उधार दिए थे। उसने रुपये मांगे तो युवक ने गालीगलौज की जिस पर वह अपने घर चल गया। किसी काम से वह लावड़ आया था। वापस लौटने के दौरान लावड़ समसपुर मार्ग स्थित दौराला शुगर मिल के गन्ना क्रय केंद्र के पास युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसको रोक लिया और डंडों से हमला कर मारपीट की। शोर मचने पर राहगीरों को आता देख आरोपी भाग निकले। मारपीट में लहूलुहान हालत में उसने चौकी पहु...