गोरखपुर, दिसम्बर 11 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैंपियरगंज क्षेत्र के जंगल बब्बन गांव निवासी पिकअप चालक विनोद जायसवाल ने एक कारोबारी और उसकी पत्नी पर उधार दिए गए रुपये वापस मांगने पर गाली-गलौज और छेड़खानी के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित के अनुसार, पशु व्यापार के दौरान उनकी पहचान राजपुर गांव, मोदीगंज निवासी परमशीला और उनके पति जमुना मौर्य से हुई। जमुना मौर्य ने व्यापार में घाटा होने की बात कहकर आर्थिक मदद मांगी, जिस पर उन्होंने अपने बहनोई के माध्यम से दो किस्तों में 10 लाख रुपये से अधिक भेजवाए। कुछ समय बाद जमुना मौर्य ने 5 लाख 22 हजार रुपये वापस कर दिए, लेकिन शेष 4 लाख 78 हजार रुपये मांगने पर दोनों पति-पत्नी ने रुपये देने से साफ इनकार कर दिया। विनोद का आरोप है...