शामली, जुलाई 19 -- पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर उधार दिए रकम मांगने पर मां पुत्र पर जानलेवा हमला करने के मामले में चार लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। जनपद मुजफ्फरनगर के गांव राजपुर छाजपुर निवासी नन्दपाल पुत्र मंगता मैं न्यायालय कैराना के आदेश पर स्थानीय थाने में अभियोग पंजीकृत कराते हुए बताया कि रामफल, रामनिवास, रामकुमार, रवि निवासी ग्राम राजपुर छाजपुर थाना बुढाना रंजिश रखते है। और नुकसान पहुंचाने की फिराक में रहते है। पीड़ित से रामपाल, रामनिवास, रामकुमार व रवि ने अपनी जरूरत के लिये 80 हजार रूपये लिये थे और ये वायदा किया था कि जल्दी आपके 80 हजार रूपये वापस लौटा देगे, लेकिन परन्तु अभी तक नही लौटाए। कई बार मांगने के बाद भी आरोपी पीड़ित को पैसों के लिए टरकाते रहे। 15 जून को समय करीब सुबह 9 बजे पीड़ित अपनी माता म...