हाथरस, अक्टूबर 27 -- उधार दिए रुपए मांगने पर महिला से मारपीट करते हुए की अश्लील हरकत - कोतवाली सासनी क्षेत्र के एक गांव का मामला - कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हाथरस, संवाददाता। कोतवाली सासनी के एक गांव में उधार रुपए मांगने पर आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की। यहां पर महिला के साथ अश्लील हरकत करने का भी आरोप है। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सासनी क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति के प्रार्थना पर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें कहा गया है कि आरोप है कि पड़ोसी गांव के एक व्यक्ति की उनसे मित्रता थी और एक दूसरे से विश्वास पूर्ण सम्बन्ध थे। एक दूसरे के यहां आना-जाना था। वर्ष 2014 में ढाई लाख रुपए उधार लिए। उसमें से 80 हजार रुपए वापस भी कर दिये...