हाथरस, दिसम्बर 1 -- उधार दिए रुपए मांगने पर की मारपीट, दे रहा धमकी - कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला कैलाश नगर का मामला - तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हाथरस। शहर के कैलाश नगर में उधार दिए रुपए मांगने पर आरोपी ने मारपीट कर दी। कोतवाली हाथरस गेट के मोहल्ला रमनपुर निवासी त्रिलोकी वर्मा पुत्र केशवदेव ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने कहा है कि आरोपी दीपक निवासी दरगाह के पास कैलाश नगर ने त्रिलोठी वर्मा के चाट के ठेला पर मजदूरी करता था। उसके घर पर परेशानी थी तो उसको सोलह हजार रुपए उधार दे दिये थे। आरोप है कि सुबह 11.00 बजे उसके पास अपने पैसे मांगने गया तो आरोपी ने गालियां देना शुरू कर दिया, विरोध किया तो उसने अपने भाई ईशू और शिवा को बुला लिया। तीनों ने मिलकर मारपीट की। मारपीट में घायल त्रिलोकी...