मेरठ, अगस्त 4 -- परतापुर के बराल गांव में शनिवार शाम उधार के रुपये वापस मांगने पर गांव के दो युवकों ने एक युवक की पीठ पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर परिजन दौड़े तो आरोपी भाग निकले। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों ने उसे मेडिकल अस्पताल रेफर किया है। परिजनों ने थाने में तहरीर दी है। बराल गांव निवासी संजय ने बताया कि उनका भतीजा शुभम शनिवार शाम अपने दोस्त अमित के घेर में था। उसी दौरान गांव निवासी अंकित और उसका भाई विक्रात पहुंचे और शुभम पर पीछे से हमला कर दिया। अंकित ने चाकू से शुभम की पीठ पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। शुभम लहुलुहान होकर गिर गया। शुभम की चीख सुनकर परिजन दौड़े तो आरोपी फरार हो गए। परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले अंकित शुभम के पास आया था और 30 हजार रुपये उधार मांग रहा था। शुभम न...