गाज़ियाबाद, मई 3 -- ट्रांस हिंडन। कार शोरूम में कार्यरत कर्मचारी ने साहिबाबाद थाने में दो सहकर्मियों के खिलाफ उधार दिए पैसे मांगने पर हत्या की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शुक्रवार को दर्ज की गई रिपोर्ट में पीड़ित हर्ष त्यागी ने बताया कि सोनू त्याागी व उसके साथी उवेश खान ने काफी समय पहले उससे आठ हजार रुपये लिए थे। आरोपी पैसे देने के लिए टाल-मटोल कर रहे थे। उसने तकादा किया तो आरोपियों ने फोन कर उसे धमकी दी कि हत्या कर देंगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...