सहारनपुर, जुलाई 3 -- देवबंद। मोहल्ला खानकाह निवासी अकमल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर दूध व्यापारी से पांच लाख रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई है। अकमल ने भेजे गए पत्र में सीएम को बताया कि वह दूध सप्लाई का काम करता है। जबकि बन्हेड़ा गांव के एक व्यक्ति भी दूध का काम करता है, जिससे वह सप्लाई करने के लिए दूध खरीदता है। उक्त व्यक्ति ने उससे आठ माह पूर्व पांच लाख रुपये उधार लिए थे। लेकिन अब वह नहीं लौटा रहा है। पीड़ित ने मामले में कार्रवाई कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...