गुड़गांव, फरवरी 1 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गला घोंटकर व्यक्ति की हत्या किए जाने में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने उधार दिए तीस हजार रुपए मांगने पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। 23 जनवरी की सुबह फर्नीचर के शोरुम के निकट खाली प्लॉट में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। पुलिस को मृतक युवक के गले में रुमाल फंसा हुआ मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। मामले में पुलिस ने मृतक की पहचान दिल्ली के महावीर एंक्लेव निवासी राकेश के रूप में की। जिसके बाद मानेसर क्राइम ब्रांच के प्रभारी एसआई ललित कुमार की टीम ने कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गुरुग्राम से काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान यूपी के कानपुर देहात निवासी अवनीश कुमार व कासगंज के बॉबी कुमार के रूप में हुई। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अवनीश गुड फूड स्टोर...