पीलीभीत, नवम्बर 18 -- पीलीभीत,संवाददाता। उधार दवाई न देने पर तीन युवकों ने मेडीकल स्टोर में घुसकर मेडीकल स्टोर स्वामी के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। मेडीकल स्टोर में घुसकर तोड़फोड़ की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक नामजद समेत तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के नौगवां पकड़िया निवासी कुलदीप सक्सेना ने थाना सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसकी दुकान रामलीला फाटक पर है। 16 नवंबर को रात नौ बजे वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। इस दौरान पड़ोस का रहने वाला सोनू यादव निवासी घनश्याम कॉलोनी अपने दो अन्य साथियों के साथ नशे में धुत होकर उसकी दुकान पर आए और उधार दवाई मांगी। जब उसने उधार दवाई देने से मना कर दिया तो तीनों लोगों ने दुकान के अंदर घुसकर उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। उसकी दुकान में तोड...