मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पोखरियापीर में शुक्रवार को एक युवक ने बकाया मांगने पर दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी गई। पीड़ित दुकानदार रामनरेश राम ने गुरुवार को थाना में शिकायत की। दुकानदार के अनुसार आरोपित युवक एक साल से उसकी दुकान से उधार पर तंबाकू और गुटखा खरीदता था। एक साल में करीब 2200 रुपये उधार हो गया। जब पैसे की मांग की तो आरोपित ने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया। इस पर दोनों मे में पहले कहासुनी हुई। उसके बाद युवक ने गाली-गलौज कर मारपीट कर दुकानदार को घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने स्थिति को संभाला। पुलिस का कहना है कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...