लखनऊ, फरवरी 27 -- डेयरी संचालक द्वारा उधार के 10 हजार रुपए न लौटाने पर युवक ने बहाने से बुलाकर पिटाई कर दी। विरोध पर तमंचा दिखाकर डेयरी संचालक का मोबाइल लूट लिया। बिजनौर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर मोबाइल फोन व अवैध तमंचा बरामद कर लिया है। बिजनौर के चंद्रावल निवासी विशाल साहू घर पर ही डेयरी चलाते हैं। विशाल ने मुकदमा दर्ज कराया कि बुधवार रात में नटकुर के रोशन जमीर ने उन्हें पड़ोस के गांव में मिलने के लिए बुलाया। वहां पहुंचते ही रोशन गालियां देते हुए उसके साथ मारपीट करने लगा। विरोध पर रोशन ने तमंचा सटाकर जान से मारने की धमकी देकर मोबाइल फोन लूट लिया। बिजनौर थाना प्रभारी अरविंद कुमार राणा के मुताबिक गुरुवार को आरोपित रोशन जमीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपित रोशन ने बताया कि विशाल ने उससे 10 हजार रुपए उधार लि...