संतकबीरनगर, नवम्बर 22 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिला अस्पताल में पिछले तीन माह से सर्जरी व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। यहां पर आने वाले मरीजों को कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है। मरीजों को इलाज के लिए अब गैर जिलों को जाना पड़ रहा है। सीएमएस की डिमांड पर सीएमओ ने जिस सर्जन को जिला अस्पताल में तैनात किया था उस सर्जन ने इस्तीफा भेज दिया है। अब ऐसे में अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के बैरंग लौटना पड़ रहा है। जिला अस्पताल में तैनात सर्जन डा. संजीत मिश्र की मौत के बाद से ही सर्जरी विभाग रिक्त चल रहा है। सीएमएस मुख्य चिकित्साधिकारी ने पहले एक सर्जन की डिमांड की। सीएचसी खलीलाबाद पर तैनात सर्जन को जिला अस्पताल में संबद्ध किया गया। कुछ ही दिन बाद वह छुट्टी पर चले गए। उसके बाद दूसरे सर्जन डा. विजय गुप्त को जिला अस्पताल...