बदायूं, सितम्बर 27 -- सहसवान, संवाददाता। गुरुवार को गन्ने के खेत में बरामद हुए युवक के शव का राज पुलिस ने शुक्रवार को खोल दिया। पुलिस ने नामजद दो आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ की। दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने ही उधार के पैसे वापस मांगने पर गला दबाकर युवक की हत्या की और शव खेत में फेंक दिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया। कोतवाली इलाके में गुरुवार शाम हरदतपुर-घूरनपुर मार्ग से धुबिया गांव जाने वाले रास्ते पर ग्रामीणों ने खेत में शव देखा। शव सड़ा-गला था, सिर और हड्डियां अलग पड़ी थीं। कपड़े और जूते भी पास में ही मिले। थोड़ी देर में ग्रामीण जुट गए और मृतक की पहचान कपड़ों से भीकमपुर के रहने वाले आकिल पुत्र मुन्ने खां के रूप में हुई। मृतक का भाई आदिल ने बताया कि आकिल दिल्ली में ट्रांसपोर्ट कंपनी का कैंटर चलाता था। मोहर्रम पर...