मेरठ, दिसम्बर 6 -- सरधना। नाहली गांव में उधार के रुपये मांगने पर एक युवक को दौड़ा दौड़ाकर पीटा। इतना ही नहीं उसके ऊपर फरसे से वार कर लहूलुहान कर दिया। घायल अवस्था में थाने पहुंचे पीड़ित का पुलिस ने सीएचसी में मेडिकल कराया। पीड़ित युवक की मां ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मुन्नी पत्नी याकूब ने तहरीर देते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व गांव के ही एक युवक ने उससे 50 हजार रुपये उधार लिए थे जो अभी तक वापस नहीं लौटाए। शुक्रवार सुबह उसका पुत्र मारूफ रुपयों का तकादा करने आरोपी के घर पर पहुंचा। आरोपी ने रुपये देने से मना कर दिया। विरोध करने पर उसके पुत्र के साथ मारपीट की। उसका पुत्र जान बचाकर घर की तरफ भागा तो आरोपी ने उसको दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इतना ही नहीं फरसे से वार कर उसको लहूलुहान कर दिया। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की ह...