अमरोहा, जून 4 -- उधार के रुपये मांगने पर युवक ने मोबाइल दुकानदार को बेरहमी से पीट दिया। लहूलुहान हालत में घायल को सीएचसी ले जाया गया। हालत गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला सुल्तान नगर निवासी रोहित सैनी की चौपला के पास हसनपुर मार्ग पर मोबाइल की दुकान है। करीब दो साल पहले एक युवक उससे मोबाइल उधार खरीदकर ले गया था। इसके बाद कई बार तकादा करने पर भी युवक ने रोहित के रुपये नहीं दिए। मंगलवार को युवक रोहित की दुकान पर पहुंचा तो उसने अपने रुपये मांगे। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि युवक ने रोहित को दुकान में ही मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। शोर होने पर आसपास लोगों की भीड़ जमा हुई तो आरोपी फरार हो गया। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार ...