अलीगढ़, अगस्त 29 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सासनीगेट थाना क्षेत्र के अवतार नगर में उधार के रुपए मांगने पर आरोपियों ने मां-बेटी से मारपीट कर दी। विरोध करने पर खींचकर ले जाने का प्रयास किया। शोर मचाने पर आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांधीपार्क थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि अवतार नगर निवासी एक युवक ने बीते दिनों दो लाख रुपए उधार लिए थे। अब महिला रुपए मांगने घर पहंुची तो आरोपी व उसके बेटे ने गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर मारपीट कर मां-बेटी को कमरे में खींचकर ले जाने लगे। चीखपुकार सुनकर मोहल्ले के लोग आ गए। स्थानीय लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मुकेश और मयंक समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज...