बिजनौर, जनवरी 1 -- मंडावली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने गांव के ही युवक पर उधार के रुपये मांगने पर दुष्कर्म का प्रयास करने और तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने मामले में मंडावली पुलिस पर कार्रवाई न होने करने का आरोप लगाते हुए एसपी को प्रार्थना पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता के अनुसार 26 दिसंबर को दोपहर करीब 3:30 बजे वह खेत पर काम कर रही थी। इसी दौरान गांव का निवासी एक युवक अपने एक साथी के साथ वहां पहुंचा। महिला का आरोप है कि युवक ने उससे पिछले वर्ष पांच लाख रुपये उधार लिए थे। जब उसने रुपये लौटाने की बात कही तो युवक भड़क गया। आरोप है कि युवक और उसके साथी ने गाली-गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट की और उसे जमीन पर गिराकर दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला का कहना है कि जब उसने विरोध किया ...