पीलीभीत, जनवरी 15 -- पीलीभीत। उधार के रुपये मांगने पर महिला दुकानदार के साथ युवक ने लगातार दो दिन अभद्रता की। निर्वस्त्र होकर अश्लील हरकतें की गई। महिला की तहरीर पर अमरिया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना अमरिया क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला ने थाना अमरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि पांच जनवरी को गांव का ही राकेश पुत्र तिलकराम उसकी दुकान के सामने आया। जब उसने आरोपी से उधार के रुपये मांगे तो वह गाली गलौच करने लगा। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट करना शुरू कर दी। आरोप है कि आरोपी युवक ने अश्लील हरकतें करते हुए निर्वस्त्र हो गया। इससे महिला काफी परेशान हो गई। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। छह जनवरी को शाम सात बजे आरोपी दोबार उसकी दुकान पर आकर गाली गलौच करने लगा। विरोध करन...