बागपत, जून 13 -- नगर निवासी एक महिला ने आरोप लगाया कि उधार के रुपये मांगने पर उसे जाने से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। नगर के आर्य नगर मोहल्ले की रहने वाली प्रवीण ने बताया कि उसने अपनी ताई के बेटे को एक लाख रुपये एक साल पहले उधार दिए थे। उधर के रुपये मांगने पर उसे ताई के बेटे ने पचास हजार का चैक दिया, जो कैश नहीं हो सका। वह दोबारा उसके पास पहुंची तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...