मेरठ, जुलाई 17 -- लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के श्याम नगर में उधार के रुपये वापस मांगने पर घर में घुसकर मारपीट कर तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित की शिकायत पर दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। श्यामनगर साजिद अखलाक मस्जिद निवासी अफ्फान ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले उमर को बीते 29 मार्च को ढाई लाख रुपये उधार दिए थे। रुपये वापस मांगने पर टाल मटौल करने लगा। बीते बुधवार उमर ने अपने चार पांच साथियो के घर में घुस गया। बूढ़ी मां पत्नी और बच्चो के साथ मारपीट कर तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। उधर, लिसाड़ीगेट थाना प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...