अमरोहा, सितम्बर 12 -- अमरोहा, संवाददाता। उधार के रुपये मांगने पर किसान की पत्नी, बेटे व मां पर हमला कर दिया गया। मारपीट के दौरान विरोध करने पर महिला के साथ छेड़छाड़ भी की गई। बचाव में आए किसान के बेटे और उनकी मां को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। मामले में पुलिस ने अदालत के आदेश पर छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। घटना नौगावां सादात थाना क्षेत्र के एक गांव की है। यहां पर एक किसान का परिवार रहता है। उनकी पत्नी ने अदालत के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि बीती सात अगस्त की शाम सात बजे गांव के ही रहने वाले हुकम सिंह, राम भरोसे, सुमित, कुलदीप, ताराचंद, नरेश से अपने दामाद के उधार वाले 24 हजार रुपये मांगने गई थी। आरोपियों ने रुपये देने से साफ इनकार कर दिया। इस दौरान किसान की पत्नी ने दबाव बनाया तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी...