बदायूं, अक्टूबर 9 -- कादरचौक। उधार के रुपये मांगना एक व्यापारी के लिए जानलेवा साबित हो गया। आरोपी ने न केवल रुपये लौटाने से इंकार किया बल्कि सार्वजनिक रूप से उसकी बेइज्जती भी कर दी। अपमान से आहत व्यापारी ने घर लौटकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फंदे से लटकर मौत होना पाया गया है। मामला थाना और कस्बा कादरचौक का है। यहां के रहने वाले 45 वर्षीय प्रदीप कुमार उर्फ रिंकू पुत्र सुरेश चंद्र कस्बा कादरचौक में लकड़ी और गल्ले का व्यापार करते थे। करीब तीन साल पहले मौसमपुर पट्टी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने लकड़ी लाने के नाम पर उससे चार लाख 23 हजार एडवांस लिए थे, लेकिन न लकड़ी दी और न ही रकम लौटाई। रिंकू ने कई बा...