गाज़ियाबाद, अगस्त 26 -- गाजियाबाद। ढबारसी गांव में उधार के रुपयों को लेकर लाठी-डंडों से हमले के साथ-साथ पथराव करने वाले दो पक्षों के चार लोगों को मसूरी पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध में नाहल चौकी प्रभारी ने दोनों पक्षों के आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। नाहल चौकी प्रभारी ने मसूरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 25 अगस्त को वह कांस्टेबल रवि सिंह के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। ढबारसी गांव पहुंचने पर पता चला कि एक पक्ष के आस मोहम्मद, उसके भाई शेर मोहम्मद उर्फ शेरू, बेटे असलम व फिरोज तथा दूसरे पक्ष के आस मोहम्मद, उसका भाई जाकिर व फरियाद तथा जावेद नाम के युवक में उधार के रुपयों को लेकर लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला किया गया है। इतना ही नहीं, ...