शामली, जुलाई 18 -- थानाभवन क्षेत्र के तितारसी गांव निवासी अमित पुत्र रिशिपाल ने गांव के ही आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। अमित का आरोप है कि पीड़ित ने आरोपी को कुछ दिन पूर्व में 20,000 रुपये उधार दिए थे, जिसे वापस मांगने पर पालू ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। अमित ने बताया कि जब उसने अपने पैसे लौटाने की बात कही तो आरोपी ने न केवल उसे अपशब्द कहे, बल्कि उसके घर में घुसकर मारपीट भी की। आरोप है कि पालू ने धमकी देते हुए कहा मैं अभी जमानत पर छूट कर आया हूं, अगर दोबारा पैसे मांगे तो तुझे जान से मार दूंगा। घटना से अमित और उसका परिवार बेहद दहशत में हैं। पीड़ित ने थानाभवन थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। अमित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है...