संभल, नवम्बर 18 -- थाना बनियाठेर के गांव मझावली में तीन दिन पूर्व उधार के रुपए मांगने पर युवक को मारपीट कर घायल कर दिया गया था। युवक के भाई ने आरोपी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है । गांव मझावली निवासी ओमकार ने बताया कि 15 नवंबर को उसका भाई मित्रपाल ग्राम के ही देवी मंदिर बाजार पर खडा हुआ था । तभी गांव का रहने वाले रामेन्द्र सिंह अपना ट्रैक्टर लेकर देवी मंदिर बाजार पर आ गया। मित्रपाल ने रामेन्द्र सिंह से अपने उधार के पैसे मांगे। रामेन्द्र सिंह यह सुनकर आग बबूला हो गया और मित्रपाल को गाली गलौच करने लगा । जब उसने गाली देने से मना किया तो रामेन्द्र सिंह ने मित्रपाल के साथ मारपीट शुरु कर। मारपीट में मित्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव के लोग आ जाने पर रविंद्र को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चला गया। ओमकार ने आरोपी के खिलाफ...