मुरादाबाद, नवम्बर 21 -- सिविल लाइन थाना क्षेत्र में उधार दिए पचास हजार रुपये वापस मांगने पर ममेरे ससुर ने बेटे के साथ मिलकर दामाद को पीट दिया। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। अमरोहा जिले के जोया निवासी अर्जुन सिंह ने शुक्रवार को सिविल लाइन थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी ससुराल अगव्राल रेलवे स्टेशन के पास है। अर्जुन के अनुसार बीते 18 नवंबर को वह अपनी ससुराल आया था। यहां 19 नवंबर को शाम करीब 7:30 बजे उसके ममेरे ससुर राजकुमार भी आ गया, जिसे उसने 50 हजार रुपये उधार दे रखे हैं। अर्जुन ने पुलिस को बताया कि उसने ममेरे ससुर राजकुमार से अपने पैसे मांगे तो उनका बेटा अमन भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा। गाली देने से मना करने पर आरोपी अमन और उसके पिता राजकुमार ने मारपीट करनी शुरू कर दी। बाद में जान से मारने की धमकी देने लगे। एसएचओ सिविल ल...