बदायूं, सितम्बर 25 -- बदायूं। अलापुर क्षेत्र के गभियाई गांव में युवक ने गंदगी और पानी की व्यवस्था का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला तो प्रधान पति व उसके साथियों ने भतीजे और बेटे को जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की। घटना से गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव के रहने वाले रमेश चंद्र जाटव ने थाना अलापुर में दी तहरीर में बताया कि उसका भतीजा सुमित कुमार ने जाटव बस्ती की अव्यवस्था का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड किया था। इससे ग्राम प्रधान पति स्वालीन खां और उसके साथी नाराज हो गए। आरोप है कि 22 सितंबर की सुबह उसका बेटा वीरेश कुमार और भतीजा सुमित पंचायत घर आयुष्मान कार्ड की ई-केवाईसी कराने गए थे, तभी वहां मौजूद स्वालीन खां, नदीम खां और पंचायत सहायक रहीम खां ने जातिसूचक गालियां द...