मेरठ, मार्च 20 -- थाना क्षेत्र निवासी एक युवक पर मंगलवार को उधार के पैसे मांगने पर जानलेवा हमला कर दिया। इसमें युवक सिर में चोट लगने से घायल हो गया। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस के अनुसार अंबेडकर रोड स्थित रामनगर कॉलोनी निवासी आकाश पुत्र कुलवीर ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसने द्वारकापुरी निवासी एक युवक को पांच हजार रुपये उधार दे रखे थे। वह कई दिन से युवक से अपने पैसे वापस मांग रहा था लेकिन आरोपी पैसे देने में आनाकानी कर रहा था। मंगलवार को युवक आरोपी की दुकान पर पैसे लेना पहुंचा जिस पर आरोपी ने अपने भाई के साथ मिलकर मारपीट की। वहीं, उसके सिर पर ताला मारकर घायल कर दिया। सिर में ताला लगने से युवक लहूलुहान हो गया। पीड़ित ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर क्राइम राजेश कुमार का ...