मुरादाबाद, फरवरी 12 -- नागफनी क्षेत्र के बंगला गांव निवासी जवर सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 11 फरवरी को उसने मोहल्ले के रहने वाले गोपाल से अपने पैसे वापस मांगे। आरोप है कि पैसे मांगने पर गोपाल भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी गोपाल ने अपने भाई राहुल को बुलाकर मारपीट की। नागफनी इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...