बरेली, नवम्बर 11 -- सिरौली। थाना क्षेत्र के गांव आलमपुर में चंद्रकली परचून की दुकान चलाती हैं। इसी बीच गांव के अशोक पर उसकी दुकान के सामान के रुपये उधार हो गए। आरोप है कि उसके ससुर ने जब तकादा किया तो वह गालीगलौज करने लगा। महिला ने गाली देने का विरोध किया, तब उधार के पैसे देने के बजाय अशोक, उसकी पत्नी सुनीता, राकेश डंडे लेकर दुकान पर आ गए, उसके ससुर को पीटने लगे। महिला बचाने गई तो उन्होंने उसे भी पीटना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने चंद्रकली को बचाया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि जांच कराकर कारवाई की जाएगी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...