अमरोहा, नवम्बर 2 -- उधार के पैसे मांगने पर युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी गई। आरोप है कि उसे जबरन जहरीला पदार्थ भी खिला दिया गया। मुरादाबाद के अस्पताल में पीड़ित की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर निवासी विक्रम सिंह पुत्र छोटे सिंह का कहना है कि उसके छोटे भाई जसवीर सिंह के रुपये गांव निवासी ओमवती पत्नी भूरे सिंह पर उधार थे। बीती 12 अक्तूबर की दोपहर जसवीर सिंह उधार की रकम लेने ओमवती के घर गया था। इस दौरान वहां मौजूद ओमवती, उसके पति भूप सिंह उर्फ मुन्ना, हिमांशु व संभल के हजरत नगर गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव एडोली माफी भूप सिंह के साले भूरा ने मारपीट करने के साथ ही जसवीर को जबरन जहरीला पदार्थ खिला दिया, जिसके उसकी हालत बिगड़ गई।...