रामपुर, अप्रैल 29 -- शहजादनगर थाना क्षेत्र के मड़ैयान उदयराज गांव निवासी सरजीत कुमार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर कहा है वह जिला कचहरी में एक अधिवक्ता के पास कार्य करता है। इसी बीच उसकी दोस्ती एक साईकिल ठेकेदार से हो गई। जिसके बाद ग्रामीण ने बीते साल ठेकेदार को 50 हजार रूपये उधार दिए। जिसके बाद उधार दी गई रकम वापसी मांगने पर पैसे देने से साफ मना कर दिया। जिसकी शिकायत ग्रामीण ने ठेकेदार के पिता से की तो उन्होंने पैसे दिलाने का भरोसा दिलाया। जिसके बाद एक मार्च को युवक किसी काम से तहसील गया तो ठेकेदार से अपने पैसे मांगे तो आग-बबूला हो गया ओर गंदी- गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। ग्रामीण का आरोप है साईकिल ठेकेदार खुद को एक पार्टी का जिलाध्यक्ष भी बताता है। जिसके बाद ग्रामीण ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र...