संभल, जनवरी 1 -- थाना रजपुरा क्षेत्र के निजामपुर गांव में उधार के पैसे मांगने गए एक अधेड़ व्यक्ति पर महिला द्वारा धारदार हथियार से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना में पीड़ित घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। निजामपुर निवासी जयप्रकाश पुत्र रामभूप ने थाना रजपुरा में दी गई तहरीर में बताया कि वह गांव निवासी रजनी पत्नी सुनील के घर अपने उधार के पैसे लेने गया था। इस दौरान महिला ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी महिला ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर आरोपी महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने घायल का चिकित्सकीय परीक्षण कराया। थाना प्रभारी निशांत कुमार राठी ने बताया कि पीड़ित ...