एटा, जनवरी 29 -- मंगलवार सुबह जलेसर क्षेत्र में बंबा में मिले युवक के शव की शिनाख्त हो गई है। घरवालों के अनुसार मृतक की शिनाख्त शेर सिंह उर्फ शेरू निवासी गांव बाबरपुर विनायकनगर थाना सिकंदरा आगरा के रूप में की है। घरवालों का आरोप है कि उधारी के ढाई लाख रूपये देने के बहाने युवक को बुलाया गया था और हत्या करने के बाद शव को बंबा में फेंका गया है। मृतक आगरा के रहने वाले थे और ऑटो चलाते थे। चालक के अपहरण की रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी। पोस्टमार्टम गृह पहुंचे बड़े भाई जिला आगरा थाना सिकंदरा के गांव बाबरपुर विनायकनगर निवासी गब्बर यादव ने बताया कि भाई शेर सिंह उर्फ शेरा (30) पुत्र मुन्नालाल ऑटो चलाते थे। आरोपी आशिक अली निवासी टेढी बगिया आगरा पहले उनके पड़ोस में किराये पर रहता था और उसका घर पर आना-जाना रहता था। आरोपी ने भाई से कुछ माह पहले ऑटो खरीदने के ...