बाराबंकी, जुलाई 18 -- सआदतगंज। उधार दिए ढाई लाख रूपए वापस मांगने पर भाईयों ने मिलकर एक युवक को पीट दिया। पुलिस से शिकायत पर कोई कार्यवाही न होने पर पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल व एसपी को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। सआदतगंज निवासी राहुल कन्नौजिया ने एसपी को भेजें शिकायती पत्र में कहा है कि वह कपड़ा धुलाई का कार्य करता है। उसके दुकान के पास ही डडियामऊ निवासी अतुल कुमार उर्फ मोनू व अर्जुन कुमार उर्फ सोनू का मेडिकल स्टोर है। उन्होंने जनवरी में कहा कि इस समय धंधा नहीं चल रहा है कुछ पैसों की जरूरत है। उन पर विश्वास करके दो बार में ढाई लाख रुपए उनको दे दिए अब मांगने पर अभद्रता कर रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि 11जुलाई को जब फिर अपना रुपये वापस मांगने गए तो उक्त दोनों भाइयों ने रुपये देने से साफ मना कर दिया। इसके बाद उक्त दोनों...