बांका, अक्टूबर 1 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। बांका जिले के सर्वाधिक पुराने अस्पताल में शामिल अमरपुर रेफरल अस्पताल अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाने को विवश हैं। जब अमरपुर में रेफरल अस्पताल के निर्माण की स्वीकृति मिली थी, उस समय क्षेत्र के लोग काफी खुश हुए थे कि अब उन्हें भागलपुर, पटना आदि जगहों पर इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा। लेकिन रेफरल अस्पताल सिर्फ रेफर अस्पताल बन कर रह गया। अस्पताल में एमबीबीएस डॉक्टरों की नियुक्ति है लेकिन अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की काफी कमी है। जिससे मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है। इस अस्पताल में एक भी आयुष चिकित्सक की नियुक्ति नहीं हो। यह अस्पताल विभिन्न एपीएचसी में पदस्थापित आयुष चिकित्सकों के भरोसे चल रहा है। इसका नतीजा है कि छोटी-छोटी बीमारी हो या दुर्घटना में घायल मरीज, उनके लिए प्राथमि...