मेरठ, मई 22 -- पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक ने ससुरालियों पर उधार के रुपये मांगने पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। बुधवार को पीड़ित ने एसएसपी ऑफिस पर इंसाफ की गुहार लगाई है। मुजफ्फनगर हाल पता पल्लवपुरम सोफीपुर व्यास वाटिका कालोनी निवासी परमजीत ने बताया कि साले सागर को डेढ़ लाख रुपये उधार दिए थे। बीते 16 मई को वह ससुराल में पत्नी को लेने गया था। जहां अपने रुपये का ताकादा करने पर सागर ने गाली गलौच कर मारपीट कर दी। साले सागर, प्रशांत,नीशू, रोहित लाठी डंडो से मारपीट कर तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। बुधवार को पीड़ित ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...